Satya Result

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CM School of Excellence 2024- Model School Notice OUT, Direct Apply Online

CM School of Excellence 2024: झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत झारखंड राज्य में Model School के तहत संचालित होने वाले 80 स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, Model School झारखंड सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसे खास करके प्राइवेट स्कूल के तर्ज पर बनाया गया है, जैसे प्राइवेट स्कूलों में अच्छी सुविधाएं अच्छी शिक्षा व्यवस्था दी जाती हैं। उसी प्रकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी निजी स्कूलों के तर्ज पर अत्याधुनिक तरीके से शिक्षा प्रदान की जायेगी. इसके लिए स्मार्ट क्लास के साथ साथ विभिन्न विषयों के लैब बनाए गए हैं.

CBSE पाठ्यक्रम के अनुसार विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर योग्य शिक्षकों के चयन में भी खास ध्यान रखा जा रहा है. इन स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार Hindi/ English विषयों में प्रदान की जाएगी अधिकतर जोर इंग्लिश पर रहेगा जिसके लिए अलग से शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है।

अगर आप भी Jharkhand Model School में नामांकन करवाना चाहते हैं या अपने किसी परिवारजन का नामांकन करवाना चाहते हैं, तो उसके लिए ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म 2024-25 जारी कर दिया गया है, इस लेख में हम जानेंगे कैसे आप इसमें एडमिशन ले सकते हैं।

cm school of excellence
विभाग झारखण्ड शिक्षा विभाग
योजना का नामCM School of Excellence
पाठ्यक्रमCBSE
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन/ ऑफलाइन
Total SeatDistrict Wise
Admission Start Date18 February 2024
Last Date27 April 2024
Admission TestNotify Later
1st Merit ListSoon
Academic Year2024-25
CategoryModel School Examination 2024
Official Website@jepc.jharkhand. gov.in
Join Telegram GroupSatya Result

यदि आप भी CM School of Excellence में अपना नामांकन करवाना चाहते हैं तो आप इस लेख को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें जिससे आपको एडमिशन लेने की सम्पूर्ण जानकारी पता चल सके, इसमें नामांकन के लिए सबसे पहले आपको आपके जिले में पता करना होगा कि आपके जिले में कितने CM School of Excellence चल रहे हैं, अगर इसकी जानकारी आपको चाहिए तो आपको नीचे जाना होगा नीचे आपको जानकारी दी गई है जहाँ से आप पता कर सकते हैं आपके जिले में कितना CM Excellence of School चल रहा है।

उसके बाद आप नीचे दिए गए CM School of Excellence School List ऑफिशल वेबसाइट से ऑनलाइन के माध्यम से या स्कूल पर आप ऑफलाइन के माध्यम से फॉर्म ले सकते हैं, उसके बाद आप ऑनलाइन/ऑफलाइन के माध्यम से फॉर्म को भरकर के स्कूल में जमा कर दे।

CM School of Excellence में नामांकन करवाने के लिए सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि आपके जिले में कुल कितने विद्यालय हैं जो CM School of Excellence-2024 के द्वारा चलाए जा रहे हैं अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो आप नीचे दिए जिले के अनुसार लिस्ट से पता कर सकते हैं, कि आपके जिले में कुल कितने CM School of Excellence इस समय चल रहे हैं।

जिला स्कूलों की संख्या
बोकारो03
चतरा03
देवघर03
धनबाद 03
दुमका04
गढ़वा 03
गिरिडीह 04
गोड्डा 03
गुमला 03
हज़ारीबाग 04
जामताड़ा 03
खूंटी 03
कोडरमा 03
लातेहार 04
लोहरदगा 03
पाकुड़ 03
पलामू 03
पश्चिमी सिंघभूम 04
पूर्वी सिंघभूम 03
रामगढ 03
रांची 05
साहिबगंज 04
सराईकेला खरसावां 03
सिमडेगा 03
Total 80

इस कॉलम में हम सी.एम स्कूल आफ एक्सीलेंस के तहत जिले अनुसार देखेंगे किस जिले में कौन-कौन सा विद्यालय चल रहा है, विद्यालय का नाम जिसमें आपको एडमिशन लेने में सुविधा हो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से एडमिशन फॉर्म लेकर अपना नामांकन करवा सकते हैं।

वैसे सभी आवेदक जो CM School of Excellence के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें निचे मांगी गयी Age, Education योग्यता को पूर्ण करना होगा, उम्मीदवार निचे मांगी गयी योग्यता को पूर्ण करतें है तभी अपनी योग्यता के अनुसार अपना आवेदन फॉर्म ऑफलाइन या ऑनलाइन के माध्यम से भर सकतें है।

  • कक्षा 6,7 और 9 में नामांकन के लिए बच्चों का लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उनका नामांकन लिया जाएगा।
  • कक्षा 11वीं में नामांकन छात्र की दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची जारी की जाएगी।
  • आवेदक अधिक जानकारी के लिए विद्यालय या विद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर नोटिस को ध्यान से पढ़े उसके बाद ही आवेदन करें नोटिस का लिंक नीचे दिया गया है।

आवेदक आवेदन करने से पहले निचे बताए डॉक्यूमेंट को अपने पास व्यवस्थित कर रख लें उसके बाद ही आवेदन करें।

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट फोटो
  • हस्ताक्षर
  • Class 5th Mark Sheet
Apply OnlineClick Here
Date Extension NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here
Other Gov VacancyHome Page
Join Telegram ChannelJoin Telegram

How to Apply CM School of Excellence 2024 Online Form?

All Eligible Candidates can Apply Jharkhand CM School of Excellence online from the above-given link.

What is the Selection Process of Jharkhand CM School of Excellence Admission 2024?

The Selection Process of Jharkhand Model School Admission is on Written Exam more details see above.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top